News
Back
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - जिला प्रमुख श्रीमती रमा चौपड़ा ने कंवर का बास गौशाला में की सफाई, बांधे परिंडे - कर्मभूमि से मातृ भूमि अभियान के तहत संगोष्ठी का भी किया गया आयोजन
जयपुर, 07 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत शनिवार को श्रीमती रमा चौपडा, जिला प्रमुख एवं श्रीमती प्रतिभा वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर की उपस्थिति में पंचायत समिति मुख्यालय ग्राम कंवर का बास गौशाला में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय गौशाला, पशु चिकित्सालय, दुग्ध संघ में आयोजित कार्यक्रम में झाडू निकालकर साफ-सफाई की गई एवं गायों को हरा चरा व गुड खिलाया गया तथा गौशाला में पेड़ लगाये गये, पशुओं की खेली एवं ठांन की साफ-सफाई की गई। अभियान अंतर्गत पक्षियों के लिये परिडें लगाये गये एवं पक्षियों को चुगा डाला गया तथा उपस्थिति ग्रामीणों के समक्ष वंदे गंगा - जल संरक्षण जन अभियान की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण एवं वंदे गंगा अभियान में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय कर्मभूमि से मातृ भूमि अभियान की संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तर पर धार्मिक व्यक्तियों एवं स्थानीय दानदाताओं को सूचीबद्ध कर जल संरक्षण जन अभियान की गतिविधियों एवं कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जनसहभागिता एवं भामाशाहों के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों एवं अभियान पर चर्चा की गई। कार्यशाला में ग्राम पंचायत दुर्जनियावास के सरपंच एवं ग्राम पंचायत फतेहपुरा सरपंच के द्वारा मौके पर ही 4 भामाशाहों को प्रेरित कर उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही, अन्य जल संरचनाओं के लिये भी जन सहयोग प्राप्त कर प्रारम्भ करवाने की घोषणा की गई। संगोष्ठी में जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं एवं वृक्षारोपण के महत्व एवं भविष्य में इन से होने वाली उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में धार्मिक व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों व भामाशाहों द्वारा उक्त गतिविधियों को निरंतर चालू रखने का भरोसा दिया एवं इस हेतु सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी के साथ श्रीमान प्रधान महोदय, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य दुर्जनियावास, सरपंच ग्राम पंचायत दुर्जनियावास, फतेहपुरा व अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन व गौशाला के पदाधिकारीगण - धार्मिक व्यक्तिगत उपस्थित होकर श्रमदान एवं गौ सेवा के साथ - साथ पौधा रोपण सहित समस्त गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सहयोग किया गया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews