News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अलवर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का शुभारंभ, प्रभारी सचिव ने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ, पौधारोपण, कलश यात्रा, रन फॉर एनवायरमेंट साइकिल रैली, नेचर वॉक, जल पूजन आदि कार्यक्रम हुए आयोजित

जयपुर, 5 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा भूजल स्तर बढ़ाने तथा जल संचयन के लिए 20 जून तक संचालित ’वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ का शुभारम्भ विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अलवर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर वन कटी घाटी एवं राजगढ स्थित मानसरोवर तालाब पर आयोजित हुआ। मानसरोवर बांध पर विधिवत जलाशय पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई। अलवर जिला प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री वैभव गालरिया ने उपस्थित आमजन को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अभियान के तहत जिले में ग्राम स्तर से जिला स्तर तक जल संचय संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरूद्धार, पर्यावरण व जल संरक्षण गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गालरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की आकांक्षा अनुरूप जल स्रोतों के संरक्षण, सुरक्षित पर्यावरण और हरियाली कवर बढ़ाने की सोच के साथ 20 से अधिक विभागों के समन्वय से वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान को प्रारंभ किया गया है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस वर्ष हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है, जल एवं पर्यावरण को संरक्षित करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी वर्ग एवं उम्र के लोगों को जोड़ें, जिससे पौधों एवं जल स्रोतों के संरक्षण का कार्य अनवरत चलता रहे। साइकिल रैली, नेचर वॉक व पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिला पर्यावरण समिति एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः आयोजित रन फॉर एनवायरमेंट साइकिल रैली को कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साइकिल रैली कंपनी बाग से नगर निगम कार्यालय, घंटाघर, भगत सिंह सर्किल, बिजली घर चौराहा, नंगली सर्किल, मोती डूंगरी एवं भवानी तोप होते हुए नगर वन पर पहंुचकर सम्पन्न हुई। यहीं नगर वन में आयोजित नेचर वॉक के तहत पेड पौधों की प्रजातियों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा जिला प्रभारी सचिव श्री वैभव गालरिया एवं जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर वन में लगभग 1100 पौधों का रोपण किया गया। मानसरोवर बांध पर जल पूजन कार्यक्रम व कलश यात्रा का हुआ आयोजन - इसके पश्चात वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे पखवाडे के तहत अलवर के प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री वैभव गालरिया, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला एवं पूर्व मंत्री श्री हेमसिंह भडाणा ने आज राजगढ स्थित मानसरोवर बांध पर विधिवत जलाशय पूजन जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने वहां स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर अभियान की सफलता, प्रदेश में अच्छी वर्षा व खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में अतिथियों ने जल संरक्षण की महत्ता एवं जल संरक्षण पखवाडे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा आमजन को अभियान से जुडकर इसे जन-जन की भागीदारी का अभियान बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। घीरोडा में नरेगा योजना के तहत विकसित नर्सरी का किया अवलोकन - श्री गालरिया, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला एवं पूर्व मंत्री श्री हेमसिंह भडाणा ने राजगढ पंचायत समिति के गांव घीरोडा में मनरेगा योजना के तहत विकसित की गई नर्सरी का अवलोकन किया। प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत व स्वयंसेवी व्यक्तियों द्वारा विकसित की गई इस नर्सरी में विभिन्न किस्मों के करीब 30 हजार पौधे तैयार होते देखकर प्रसन्नता जाहिर कर कहा कि इस नर्सरी की तर्ज पर जिले में और नर्सरी तैयार की जावे। उन्होंने नर्सरी में औषधीय पादप के पृथक से तैयार की जा रही नर्सरी अवलोकन कर कहा कि औषधीय पादपों के पास उसकी जानकारी भी अंकित की जावे। ग्रामीणों ने नर्सरी के पास गोवंश के लिए बनाए गए आश्रय स्थल को गोशाला के रूप में संचालित करने की अनुमति देने व भूमि आदि उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर उन्होंने जिला कलक्टर को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews