News
Back
मुख्यमंत्री का भरतपुर दौरा- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गंगा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं को गंगाजल व तुलसी के पौधे किए वितरित, सुजान गंगा नहर पर किया दीपदान, जल संरक्षण का दिया संदेश
जयपुर, 5 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गंगा दशहरा व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को देर शाम भरतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को गंगाजल, तुलसी के पौधे और प्रसाद का वितरण किया। गंगा मंदिर के पश्चात उन्होंने बिहारी जी मंदिर में भी दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुजान गंगा नहर पर पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा की एवं दीपदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान नहर के किनारे पर स्थित चौपाटी दीपों की रोशनी से जगमग हो गई। इससे पहले श्री शर्मा ने भरतपुर शहर के यातायात चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान आमजन ने पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने एम एस जे राजकीय कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अनूठे संयोग पर प्रदेशभर में ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत 5 जून से 20 जून तक प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति में निहित पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्यों का व्यापक रूप से आयोजन किया जाएगा। राजस्थान में इस अभियान के तहत जल संचयन और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री जगत सिंह, श्री बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews