News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

करौली जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ— एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आमजन लगायें अधिक से अधिक पेड़ - गृह राज्य मंत्री

जयपुर, 05 जून। गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को सम्पूर्ण देश, प्रदेश, जिले और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने एवं जन​हित के लिए कार्य करने का माध्यम बन रहा है। गृह राज्य मंत्री गुरूवार को करौली जिले के मासलपुर की ग्राम पंचायत जमूरा स्थित सागर सरोवर पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाडे के जिला स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें सागर सरोवर की पाल पर पूजा-अर्चना की व जिले की सुख, समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की मंगलकामना की एवं लोकदेवता ऊदा बाबा के दर्शन भी किये। उन्होंने बताया कि उक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति आगामी वर्षा के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाये एवं उनका संरक्षण भी करे। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप सम्पूर्ण प्रदेश में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान एवं वृक्षारोपण महाभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान 5 से 20 जून तक संचालित किया जाएगा। इसके तहत जिले में सभी स्तरों पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरूआत की थी। राजस्थान की जनता ने अभूतपूर्व कार्य किया और लगभग सवा 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाये अबकी बार माननीय मुख्यमंत्री ने 10 करोड से अधिक पौधे लगाने आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि राजस्थान की जनता लगभग 11 करोड़ से अधिक पेड़ लगाकर उनके लिए बधाई प्रेषित करेगी। साथ ही जल संरक्षण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किया जाएगा । वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के हित में चलाये जा रहे इन अभियानों में जिलेवासी से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और अभियान को सफल बनायें। पोखर, नदी, नाले सरोवर, बांध और एनीकट आदि जल स्रोतों की साफ-सफाई अभियान स्तर पर सुनिश्चित कर पेयजल की समस्या के निस्तारण का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है वहीं राईजिंग राजस्थान के तहत उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ 35 लाख करोड़ के एमओयू किये हैं और लगभग 4 लाख युवाओं को 5 साल में रोजगार उपलब्ध कराने के वादे को पुरा करने की ओर सकुशल अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा विकास की गति में कोई कमीं नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की की सभी अमन, चैन, शांति, प्रेम और भाईचारे से रहें और अधिक से अधिक जल संरक्षण करें और पेड़-पौधे लगायें। इस अवसर पर प्रभारी सचिव श्री आशुतोष ए टी पेडनेकर, सपोटरा के विधायक श्री हंसराज मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, उप वन संरक्षक सुमित बंसल, सूचना जनसंपर्क के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र कुमार मीणा, पूर्व विधायक श्रीमति राजकुमारी जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधी, अ​धिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews