News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम

जयपुर, 4 जून। विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आरआईसी), जयपुर में सुबह 10 बजे होगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अरिजीत बनर्जी, आरएसपीसीबी के सदस्य सचिव श्री शारदा प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और आरएसपीसीबी की अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम पर्यावरण से जुड़े प्रमुख विषयों जैसे प्लास्टिक कचरा, ई-कचरा, सर्कुलर इकोनॉमी, उत्सर्जन व्यापार और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन योजना पर केंद्रित रहेगा। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा ई-वेस्ट संग्रहण अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही श्री शर्मा उन्नत कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) भी राज्य को समर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए कार्रवाई को बढ़ावा देने का एक वैश्विक मंच है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहल पर वर्ष 1972 से प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष की वैश्विक थीम "प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं" है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews