News
Back
विधान सभा अध्यक्ष ने गंगा दशमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
जयपुर, 4 जून। राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गंगा दशमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। श्री देवनानी ने कहा कि गंगा दशमी का पर्व भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिक एवं सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह दिन मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण का प्रतीक है और पवित्रता, शुद्धता व जीवनदायिनी तत्वों का स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि मां गंगा भारतीय जनमानस की आस्था की प्रतीक हैं। इस अवसर पर हमें जल स्रोतों की शुद्धता, संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन की दिशा में संकल्प लेना चाहिए। श्री देवनानी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस पावन पर्व पर सामाजिक सद्भाव, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और नदियों की निर्मलता बनाए रखने में अपना योगदान दें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews