News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे टहला गांव— विधानसभा अध्यक्ष ने श्री लखावत के प्रति जताई संवेदना, विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती रतन कंवर को दी श्रद्धांजलि

जयपुर, 03 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मंगलवार को नागौर जिले के टहला गांव पहुंचे। श्री देवनानी ने राजस्‍थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्‍नति प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत को ढांढस बंधाया और संवेदना व्‍य‍क्‍त की। विधानसभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने श्री लखावत की पत्‍नी श्रीमती रतन कंवर के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री देवनानी ने कहा कि श्रीमती कंवर मृदुभाषी और सरल व्‍यक्तित्‍व की घनी थी। श्रीमती कंवर ने परिवार के प्रति अपने कर्त्‍तव्‍यों का सदैव निष्‍ठा के साथ निर्वहन किया। श्री देवनानी ने दिवगंत आत्‍मा शांति और शोक संतप्‍त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्‍वर से प्रार्थना की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews