News
Back
देशभक्ति, बलिदान और शिक्षा के मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी – विधानसभा अध्यक्ष नोहर के सिंधी बाजार में शहीद हेमू कालानी चौक का लोकार्पण, मूर्ति का अनावरण
जयपुर, 02 जून। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आजादी हमें बनी-बनाई नहीं मिली, यह असंख्य वीरों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हेमू कालानी जैसे युवाओं ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेकने के बजाय फांसी को गले लगाया। कोई भी बलिदानी किसी एक समाज का नहीं होता, वह पूरे राष्ट्र का होता है। श्री देवनानी रविवार को हनुमानगढ़ में एक दिवसीय दौरे के दौरान नोहर पहुंचे। जहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने देश के विभाजन के समय सब कुछ छोड़कर देश के कोने-कोने में खुद को स्थापित किया और सम्मानजनक जीवन जिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने हेमू कालानी के पाठ को कक्षा 9वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में शामिल करवाया, जिसे आज 20 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश आक्रांताओं को महान नहीं, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों को महान मानता है। इस दौरान उन्होंने सिंधी बाजार स्थित हेमू कालानी चौक का लोकार्पण करते हुए हेमू कालानी मूर्ति का अनावरण किया। इस पर मौजूद आमजन ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उन्हें नोहर के भारत माता आश्रम और श्री अमर लाल साहब मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का रावतसर स्थित बीजेपी के एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल के घर पर सेकडों कार्यकर्ताओं ने अभिन्नदन किया। श्री देवनानी ने कहा कि भारत को कमजोर करने की साजिशें चल रही हैं, परंतु यह 2014 के बाद का भारत है, जो हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। उन्होंने पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि वीर सैनिकों ने 100 किलोमीटर पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त किए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews