News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जोधपुर - विश्व पर्यावरण सप्ताह हर डॉट बॉल, एक पेड़ - क्रिकेट के मैदान से जोजरी किनारे तक पहुँचा पर्यावरण संदेश प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ क्रिकेट की बैटिंग, पर्यावरण संरक्षण की शानदार इनिंग्स 02 जून 2025, 06:46 PM

जयपुर, 2 जून। विश्व पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति की थीम पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जोधपुर (शहर) एवं जोधपुर पॉल्युशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला क्रीड़ा संगम स्थित क्रिकेट मैदान में एक विशेष टी-15 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जोधपुर जिला कलक्टर एवं ऑलराउंडर खिलाड़ी श्री गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया। टॉस जीतकर आरएसपीसीबी टीम की कप्तान श्रीमती कामिनी सोनगरा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में जेपीसीआरएफ टीम 5 विकेट पर केवल 83 रन ही बना सकी, जिससे आरएसपीसीबी टीम 39 रन से विजयी रही। मैच में जगदीश चौधरी, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सारस्वत, अनिल बिश्नोई, कुनाल खत्री, रोहन, मनीष, भरत, दिलीप, नितिन, रफीक, कुलदीप, अशोक संचेती, जसराज बोथरा, रुमांशु, जुगनू भाई, निलेश संचेती, प्रवीण शर्मा और इमाम ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के पश्चात दुधिया रोशनी में सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जोधपुर शहर के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती कामिनी सोनगरा एवं श्रीमान जसराज बोथरा द्वारा किया गया। मैच के दौरान मैदान में श्री उमेश लीला, श्री विनोद सिन्धल, श्री अशोक संचेती, श्री दीपक पंवार, श्री पवन चौहान, श्रीमती कविता चारन, श्रीमती रितु शर्मा, श्री महेंद्र सारस्वत, श्री सूरज प्रजापत, श्री सुमित शर्मा, श्रीमती पूजा चौधरी, श्री उमर खान, श्री कौशल सिंह गहलोत, श्री राजेंद्र सिंह, श्री रमेश वैष्णव आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अधिकारी जोधपुर शहर श्रीमती कामिनी सोनगरा एवं श्रीमान अशोक संचेती ने मैच की प्रत्येक डॉट बॉल पर जोजरी नदी किनारे एक पेड़ लगाने का नवाचार शुरू किया। मैच के दौरान 101 डॉट बॉल्स निकलने पर इतने ही पेड़ जोजरी किनारे पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाए जाएंगे। साथ ही 5 जून तक पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण कम करने से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चलाए जाएंगे, जिसमें प्लास्टिक के कम से कम उपयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा। मैच कोऑर्डिनेटर और जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्रीमान वरुण धनाडीया ने बताया कि इस मैच में महिला एवं युवा वर्ग से लेकर 70 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह एवं खेल भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज को दिया। --- आकांक्षा पालावत/ब्रजेश नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति 06 जून 2025, 10:51 PM पंचायत राज मंत्री ने बारां में की 182 से अधिक मामलों की जनसुनवाई, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन और स्थानांतरण जैसे मुद्दे पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश 06 जून 2025, 10:32 PM तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अपना आईटी पार्क-विधानसभा अध्यक्ष प्रमुख आईटी कम्पनियों, स्टार्ट अप, निवेशक और बड़े उद्यमी आए अजमेर —आईटी पार्क के स्टेक होल्डर्स की बड़ी बैठक आयोजित 06 जून 2025, 10:23 PM जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बड़लिया में लगाई रात्रि चौपाल* *ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग* *अधिकारि#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews