News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

एसीएस आलोक के निधन पर विधान सभा अध्यक्ष ने जताई गहरी संवेदना

जयपुर,02 जून| राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री आलोक एक ईमानदार, कर्मठ और योग्य अधिकारी थे, जिन्होंने राज्य प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान दिया। श्री देवनानी ने कहा श्री आलोक ने अपने प्रशासनिक जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें शिक्षा, गृह, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं। वे एक सुलझे हुए, नीतिनिष्ठ और दूरदर्शी अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, तत्परता और जनहित सर्वोपरि रहा। राज्य के प्रशासनिक ढांचे को सशक्त बनाने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि श्री आलोक ने अपने सेवाकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और प्रशासनिक दक्षता लाने के लिए कई सराहनीय पहलें की। उन्होंने अधिकारियों और आमजन के बीच सेतु का कार्य करते हुए जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर परिजनों को इस कठिन समय में संबल और धैर्य प्रदान करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews