News
Back
जोधपुर डिस्कॉम क्षेत्र में 841 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना, पीएम-कुसुम योजना से जोधपुर डिस्कॉम में 432 संयंत्रों के माध्यम से 75,000 कृषि उपभोक्ताओं को मिलने लगा लाभ
जयपुर, 28 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने बताया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से किसानों को स्वच्छ ऊर्जा के साथ आय के नए स्रोत प्राप्त हो रहे हैं। डॉ. भंवरलाल ने जानकारी दी कि चालू मई माह तक 432 सौर संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है जिनसे 841 मेगावाट विद्युत उत्पादन संभव हुआ है। इस पहल से जोधपुर डिस्कॉम के लगभग 75,000 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना से किसानों की न केवल ऊर्जा समस्या का समाधान मिला है अपितु उनकी आय का भी एक स्थायी स्रोत बना है। मार्च 2026 तक 6,000 मेगावाट सौर क्षमता विस्तार प्रस्तावित— डॉ. भंवरलाल ने बताया कि योजना का और विस्तार करते हुए मार्च, 2026 तक 6,000 मेगावाट अतिरिक्त सौर क्षमता स्थापित करना प्रस्तावित हे। इससे जोधपुर डिस्कॉम के लगभग 4.95 लाख किसानों को बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इससे राजस्थान को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाएगा। दीर्घकालीन विद्युत खरीद अनुबंध (पीपीए) से किसानों को सुनिश्चित आमदनी— उन्होंने कहा कि किसान अब अपने खेतों में सौर संयंत्र स्थापित कर दीर्घकालीन विद्युत खरीद अनुबंध (पावर परचेज एग्रीमेंट—पीपीए) के माध्यम से डिस्कॉम को बिजली बेचकर नियमित और सुनिश्चित आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रणाली कृषि भूमि के सदुपयोग के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी सुनिश्चित करती है। नीतिगत सहयोग से आत्मनिर्भर ऊर्जा तंत्र की दिशा में कदम— डॉ. भंवरलाल ने यह भी बताया कि पीएम-कुसुम योजना का प्रभावी कार्यान्वयन केंद्र एवं राज्य सरकारों की अक्षय ऊर्जा नीति, ऊर्जा सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक निर्णायक पहल है। जोधपुर डिस्कॉम की यह सक्रिय भूमिका राजस्थान को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews