News
Back
प्रसार कार्यकारिणी के चुनावों का परिणाम घोषित— डॉ. हरिशंकर आचार्य अध्यक्ष, श्री अभय सिंह महासचिव के पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर, 28 मई। पब्लिक रिलेशंस एंड एलाईड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की कार्यकारिणी के चुनावों का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मियों के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष पद पर डॉ. हरिशंकर आचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री अजय कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर श्री धर्मेंद्र कुमार मीना, मुख्यालय उपाध्यक्ष पद पर श्री चंद्रशेखर पारीक, महासचिव पद पर श्री अभय सिंह और संयुक्त सचिव पद पर सुश्री अंजलिका पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत, प्रसार चुनाव कार्यालय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें संगठन के विकास एवं सुचारु संचालन में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे मिलकर प्रसार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews