News
Back
पाली जिला प्रभारी एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने ली बैठक- मानसून पूर्व तैयारी, हीटवेव, मौसमी बीमारियों एवं आपदा राहत तैयारीयों का फीडबैक लेकर, समुचित प्रबन्ध करने के दिये निर्देश
यपुर 24 मई। जिले के प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबरसिंह खर्रा ने शनिवार को पाली सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्री मानसून तैयारी, हीटवेव, मौसमी बीमारियां, बाढ बचाव व आपदा राहत तैयारियों का फीडबैक लेकर समुचित प्रबन्ध करने के आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री खर्रा ने वर्तमान परिदृश्य में प्री मानसून तैयारियो में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों जिनमें पानी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण व अन्य विभागों की तैयारीयों की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ या अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए मड पम्प की व्यवस्था, नाले-नालियों की सफाई, अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों के लिए आवश्यक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये गर्मी के मौसम में चिकित्सालयों में वाटर कूलर , कूलर ,एसी आदि व चिकित्सा व्यवस्था के बारे में निर्देश दिये। साथ ही बांगड चिकित्सालय में चल रहे सीवरेज कार्य के बारे में व वहां उपलब्ध संसाधनों ,समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली तथा सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग जवाई डैम ,पीएचईडी से पेयजल आपूर्ति ,सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति व बकाया कार्य, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, रसद विभाग के गिव अप अभियान, उद्योग विभाग के राईजिंग राजस्थान की प्रगति बकाया काम व वर्तमान स्थिति व विश्वकर्मा योजना प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये। बिजली विभाग की विद्युत आपूर्ति विभिन्न प्रकार के विद्युत कनेक्शन आदि, यूआईटी, नगर निगम के कामों, सम्पर्क पोर्टल, सीएम जनसुनवाई, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग वैरीफिकेशन, पीएम आवास योजना, माईनिग, मुख्यमंत्री जनआवास योजना व अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर श्री एलएन मंत्री ने जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के कामों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने बताया कि आने वाले मानसून में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जायेगा। साथ ही उन्होंने पौधारोपण की तैयारी, बजट घोेषणाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सडकों व पुलिया की मरम्मत के बारे में, जल जीवन मिशन, बांधों आदि अन्य कामों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बैठक में बैठक में पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, एडीएम (सीलिंग) अश्विनी पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews