News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्यमंत्री देवासी ने सिरोही जिले की पांच ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई, विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

जयपुर, 23 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को सिरोही जिले की पांच ग्राम पंचायतों में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई की साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे। राज्यमंत्री देवासी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण- राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल, सीसी सड़क, पुलिया निर्माण, पशुओं के लिए टीन शेड निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही, जनसुनवाई में आमजन को पट्टों का वितरण भी किया जा रहा है वहीं नाम शुद्धिकरण के प्रकरणों का भी निस्तारण किया जा रहा है जिससे आमजन अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री देवासी एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहें है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews