News
Back
पंचायती राज राज्य मंत्री का ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई का मैराथन कार्यक्रम निरंतर जारी, शिवगंज की पांच ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
जयपुर, 22 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने गुरूवार को सिरोही जिले की शिवगंज पंचायत समिति के बड़गांव, केसरपुरा, धु्रबाणा, जैतपुरा और रूखाडा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, साथ ही आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान किया तथा शेष समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए इसे देश के लिए गर्व का विषय बताया। जिला प्रमुख श्री अर्जुन राम पुरोहित ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाना राज्य मंत्री श्री देवासी की भावना है, उनके द्वारा सार्वजनिक हित के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण- इस दौरान राज्यमंत्री मंत्री, जिला प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन/शिलान्यास किया गया। पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत केसरपुरा में बर्तन बैंक का उद्घाटन, काम्बेश्वर रोड से शांतिलाल पुत्र नरसाराम के घर की ओर सीसी रोड सडक मय नाली निर्माण, हीराराम माली के घर होते हुए मेन रोड गोडाना की ओर सी.सी.सडक मय निर्माण कार्य, खन्दरा मार्ग पर नाले में रपट निर्माण कार्य व खेजडिया श्मशान घाट के पास नाले पर रपट निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र खेजडिया योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, योजना राज्य वित्त आयोग पंचायत समिति स्कूल चारदीवारी से गणपतजी के घर तक सी.सी.सडक मय नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बडगांव में सीसी सडक गौरवपथ से एकलिंग नाथ महादेव मंदिर की और बडगांव सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य उप स्वास्थ्य केन्द्र से तोली बाई मेघवाल के घर की ओर देवली, बरसाती पानी निकासी हेतु नाला व पुलिया निर्माण कार्य उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने रगाराम देवासी के घर, नाला निर्माण कार्य भबुताराम के घर के पीछे मोहन लाल वागरी के घर के पास बडगांव, महेन्द्रसिंह/ओटसिंह के घर से नाथुलाल माली के घर तक सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य, उद्यान पार्क निर्माण कार्य, सीसी सडक मय नाली निर्माण रामदेवजी मंदिर आरो से राजकी/ईशानाथ के घर की ओर काम्बेश्वर कॉलोनी की ओर, खेल मेदान में पवेलियन निर्माण कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य गोपेश्वरजी मंदिर के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य रा.उ.प्रा.वि काम्बेश्वर कॉलोनी, इसी क्रम में ग्राम पंचायत रूखाडा में महादेव मंदिर से आम रास्ते की ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य सुथारों का गुडा, उपस्वास्थ्य केन्द्र की चार दिवारी निर्माण कार्य खन्द्रा, पंचायत भवन के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य रूखाडा, हनुमानजी मंदिर के पास आम चौक में सीसी चौक में सीसी चौक निर्माण कार्य खन्द्रा, राज्य वित्त आयोग षष्टम योजनान्तर्गत रेबारी वास रूखाडा में सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम पंचायत धु्रबाना में जोधाराम रेबारी के घर से भावाराम मीणा के घर तक सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य कानाकोलर, गुदावा पोल से श्मशान घाट की ओर नाला निर्माण कार्य गोडाना, टंकी से धवोवली तक सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य नयावास ध्रुबाना, मुख्य सडक से आम चौहटे तक सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य बादला, श्मशान घाट की चार दिवारी निर्माण कार्य बादला, ग्राम पंचायत जैतपुरा में आंगनवाडी केन्द्र का उद्घाटन, रताराम मीणा के घर श्मशान घाट की ओर सीसी सडक कार्य, प्रकाश व्यवस्था हेतु रोड लाईट स्थापना कार्य इन्द्र कॉलोनी वेरा जैतपुरा, भूराराम देवासी के घर से मेघवाल सामुदायिक भवन की ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य वेरा रामपुरा, हैण्डपम्प वैधन एवं स्थापना कार्य रेबारी वास वार्ड 1 जैतपुरा, रताराम मीणा के घर श्मशान घाट की ओर सीसी सडक कार्य जैतपुरा, पंचायत जैतपुरा के पीछे चुली रोड पर पुलिया निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन/शिलान्यास किया गया। इस दौरान पट्टों का भी वितरण किया गया जिसके तहत धु्रबाणा में विधवा महिला पाबू बाई भोमाराम भील को आजादी के 78 वर्ष बाद पुश्तैनी मकान का पट्टा दिया गया। पट्टा प्राप्त कर पाबू बाई ने राज्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया व बेहद खुशी जाहिर की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews