News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद ने किया दूदू विधानसभा में 'ग्रामीण सेवा शिविर' शुभारंभ

जयपुर,17 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 'सेवा पर्व पखवाड़ा' के अन्तर्गत उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लदाना भोजपुरा, बीचून, मोखमपुरा, साली, गहलोता में अयोजित ग्रामीण सेवा शिविर शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण के संकल्प और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के गरीब कल्याण की प्रतिबद्धता का परिचायक है। इन शिविरों के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं को लाभ मिलेगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। इन शिविरों के माध्यम से प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिलेगी और अंत्योदय की संकल्पना धरातल पर मूर्त रूप लेगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं पट्टे वितरीत किये। उपमुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment