News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अलवर जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव तथा वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने शिविरों का शुभारम्भ कर किया अवलोकन

जयपुर, 17 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने बुधवार को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत अलवर जिले के रामगढ़ के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कर रक्तवीरों की हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने शिविर में आमजन विशेष कर महिलाओं के लिए दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन किया। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार महाअभियान माता-बहनों के स्वास्थ्य के लिए एक अभिनव पहल है, जिसके माध्यम से आयोजित शिवरों में महिलाएं विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए जांच एवं स्क्रीनिंग व रोगों का उपचार किया जा रहा है। इसमें दवाएं पूर्णतः निशुल्क है। उन्होंने कहा कि परिवार में माताओं का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का अवश्य लाभ लेवे। अलवर जिले में पर्यटन विकास एवं स्वच्छता की ली समीक्षा— केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को 54वां स्थान एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन दो उपलब्धियों को और आगे ले जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकारी प्रयासों के साथ जनसहभागिता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान शहर के नागरिकों, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों आदि को जोड़कर जन जागरूकता की एक मुहिम चलाई जाए। उन्होंने कहा कि अलवर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। अलवर में पर्यटन के विकास की कार्य योजना बनाएं, इसके लिए शुरूआत मत्स्य उत्सव एवं बाबा भर्तृहरि महाराज के मेले की अभी से कार्य योजना बनाकर करें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को इसके लिए मत्स्य उत्सव के लिए एक सप्ताह में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मत्स्य उत्सव में मोती डूंगरी पर मोटिवेशनल बुक फेस्टिवल का आयोजन कराया जाए जिसमें जिले के हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व लोक कलाओं की प्रदर्शनी आदि की भी कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि भर्तृहरि बाबा मेले की ईको फ्रेंडली प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छता के सभी नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए बनाएं। उन्होंने कहा कि अलवर को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की अलवर टाईगर मैराथन का आयोजन 8 फरवरी को कराया जायेगा। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews