News
Back
शिविरों में आमजन को सुविधाएं मिले और उनके प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करें : यूडीएच मंत्री— श्री खर्रा ने 81 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न निर्माण व मरम्मत कार्यों का लोकार्पण किया
जयपुर, 17 सितम्बर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को सीकर जिले में शहरी सेवा शिविरों का भव्य शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान श्री खर्रा ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर अवलोकन किया। श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जन कल्याणकारी एवं दूरगामी सोच को साकार करने के लिए 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरों एवं गांवों में सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, वहीं विभिन्न समस्याओं तथा लम्बित कार्यों का निस्तारण भी मौके पर होगा। श्री खर्रा ने नगर परिषद, नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने—अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों और आम जनता से जानकारी लेकर आवश्यक कार्य जैसे कहीं सफाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, कई सड़क टूटी हुई है, कही पर रोशनी की व्यवस्था नहीं हैं, नालियां टूटी हुई है उन सभी को सूचीबद्ध कर इस अभियान के दौरान उनका समाधान करने का प्रयास करें श्री खर्रा ने कहा कि शहरी सेवा अभियान जनसेवा की भावना से जुड़ा हुआ एक समर्पित प्रयास है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को उसके अधिकार और योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। सेवा शिविरों के माध्यम से शासन और प्रशासन जनता तक सीधी पहुँच बनाकर पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों कंवरी देवी, सविता राठी, प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 में लाभार्थी कालूराम, सरिता, मनोहर सपेरा को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की सहायता राशि, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पुष्पा देवी, बरजी देवी, लक्ष्मी देवी, इदरीश, चंदा को चेक भी वितरित किये। इस दौरान श्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर परिषद सीकर क्षेत्र में वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये लागत के 145 नाला—नाली निर्माण और मरम्मत कार्यों व 124.10 लाख रूपये की लागत के सामुदायिक शौचालयों के कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान यूडीएच राज्य मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत 5 ऑटो टीपर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शिविर में पूर्व सांसद सीकर श्री सुमेदानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर श्री मुकुल शर्मा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रतन कुमार, श्री मनोज बाटड़, यूआईटी सचिव श्री जे.पी. गौड़, नगर परिषद आयुक्त श्री शशिकांत शर्मा सहित नगर परिषद, नगर विकास न्यास के कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews