News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जयपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ

जयपुर, 17 सितम्बर। जिला परिषद जयपुर के सभागार में बुधवार को 'स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025' का शुभारंभ जिला परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शेर सिंह लुहाड़िया ने अभियान के उद्देश्यों, महत्व तथा इसके अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास का आधार है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया गया। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एमजेमएस द्वारा संचालित कार्यों को सफलतापूर्वक लागू करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली तथा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। अंत में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं नागरिक सम्मिलित हुए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews