News
Back
प्रधानमंत्री के जन्मदिन अवसर पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत— कृषि एवं आपदा राहत मंत्री ने सवाई माधोपुर जिले में सेवा शिविरों का किया भव्य शुभारंभजयपुर, 17 सितम्बर।
जयपुर, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर जनकल्याण की भावना से सवाई माधोपुर जिले में बुधवार को सेवा पखवाड़ा शिविरों का भव्य शुभारंभ किया गया। कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं जिला कलक्टर ने सेवा शिविर का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और निःस्वार्थ सेवा की भावना से देशभर में करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आई है। इसी भावना से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने आमजन को योजनाओं का लाभ देने के लिए सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है। वन-स्टॉप समाधान केंद्र के रूप में उभरे शिविर— कृषि मंत्री ने बताया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के तहत शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों में नागरिकों को एक ही स्थान पर अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । शिविरों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यकरण के साथ ही जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, नामांतरण जैसी सेवाओं का त्वरित समाधान शिविरों में किया जा रहा है। शिविरों में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक सीधे पहुँचाया जा रहा हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews