News
Back
राज्यमंत्री गौतम दक ने किया शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ
जयपुर, 17 सितम्बर। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को चित्तोडगढ़ जिले स्थित बड़ीसादड़ी नगरपालिका परिसर में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में नगरीय क्षेत्र के आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया गया। श्री गौतम दक ने शिविर का अवलोकन कर विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण किया तथा वहां चल रही गतिविधियों की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने शिविर में आए लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेशभर में संचालित होने वाले ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया गया है। ये शिविर गांधी जयंती तक संचालित रहेंगे, जिनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। सेवा शिविरों के माध्यम से शासन और प्रशासन जनता तक सीधी पहुँच बनाकर पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित कर रहा है। श्री दक ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को किश्त के चेक भी वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। शिविर में नगर पालिका के कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आमजन ने शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याएँ सुनाई, जिनका मौके पर समाधान किया गया। लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews