News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विशेष निरोधात्मक अभियान -प्रदेश में 2 लाख 96 हजार लीटर से अधिक वॉश नष्ट -विभिन्न निरोधात्मक कार्यवाही में 1683 केस दर्ज - 1035 गिरफ्तार

जयपुर, 15 सितम्बर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मेंअवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए अगस्त माह में 2 लाख 96 हजार 36 लीटर वॉश नष्ट किया गया। इसी क्रम में विभिन्न निरोधात्मक कार्यवाही में 1683 केस दर्ज करते हुए 1035 को गिरफ्तार किया गया। आबकारी आयुक्त के अनुसार प्रदेश में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई। प्रदेश में अगस्त माह में 2 लाख 96 हजार 36 लीटर वॉश नष्ट किया गया। इसी क्रम में भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 8694, देशी मदिरा की 10548, अवैध मदिरा की 9533, बीयर की 2038 बोतल सहित एक किलोग्राम भांग एवं 1510 लीटर स्प्रिट सीज किया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अगस्त माह में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय में संलिप्तता पर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 1683 केस दर्ज करते हुए 1035 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त 22 दुपहिया वाहन, 17 हल्के चार पहिया वाहन, 1 भारी चार पहिया वाहन सहित 40 वाहनों को सीज किया गया है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews