News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

संसदीय कार्य मंत्री ने फिटकासनी में 69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ -डबल इंजन की सरकार खेल विकास एवं युवा कल्याण के लिए कटिबद्ध- श्री पटेल -सांसद खेल महोत्सव 2025 में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन का किया आह्वान

जयपुर,14 सितंबर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फिटकासनी में 69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी हॉकी खेल प्रतियोगिता (17 एवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग) का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 3500 ग्राम पंचायत में बनेंगे ओपन जिम श्री पटेल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार खेल विकास एवं युवा कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने खेलो एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन ओलंपिक योजना, स्पोर्टस् लाइफ इंश्योरेंश स्कीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का 25 लाख रूपये तक का दुर्घटना एवं जीवन बीमा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल अवसंरचना विकास की दिशा में एसएमएस स्टेडियम में 15 करोड़ रुपये की लागत से ‘स्टेट ऑफ दी अल्ट्रा फिटनेस सेंटर’, 5 संभाग मुख्यालय पर स्पेशल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, विभिन्न खेलों की स्पोर्ट्स अकादमी और 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की स्थापना की जा रही है। खेलों से होता है व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास श्री पटेल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि अनुशासन,आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने का भी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। हॉकी हमारी खेल संस्कृति का जीवंत प्रतीक श्री पटेल ने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल के साथ हमारी खेल संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ियों ने भारत को विशेष पहचान दिलाई है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लें, जीत-हार से ऊपर उठकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। खेलों के माध्यम से बेटियां बनेगी आत्मनिर्भर संसदीय कार्य मंत्री ने आह्वान करते हुए कहा मैं सभी युवाओं और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि वे सांसद खेल महोत्सव 2025 में अधिकाधिक संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लें। उन्होंने कहा खेलों के माध्यम से हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी और समाज में नई पहचान स्थापित करेगी।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews