News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को, प्रकरणों की सुनवाई हेतु अधीनस्थ न्यायालयों की 498 बैंच गठित, पक्षकार राजीनामे के माध्यम से सुलझा सकेंगे मामलें

जयपुर, 11 सितंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों के साथ-साथ राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोगों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में किया जा रहा है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री हरि ओम अत्रि ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर के अध्यक्ष न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी द्वारा तथा जयपुर पीठ में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री संजीव प्रकाश शर्मा के द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय (न्यू बिल्डिंग) के परिसर में 13 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया जायेगा। जन सामान्य के द्वारा अपने प्रकरणों को राजीनामे के माध्यम से निपटाने हेतु उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाये जाएंगे। प्रकरणों की सुनवाई हेतु अधीनस्थ न्यायालयों की कुल 498 बैंच का गठन किया गया, जिनके द्वारा प्रकरणों की ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यमों से सुनवाई की जाएगी। उक्त बैंचों में गत 1 सितंबर तक 6,65,266 प्री-लिटिगेशन तथा 2,63,357 न्यायालयों में लम्बित प्रकरण, कुल 9,28,623 प्रकरण सुनवाई हेतु रैफर किये जा चुके हैं। इसके बाद भी बड़ी संख्या में प्री-लिटिगेशन एवं लम्बित प्रकरण रैफर किये गये हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में कार्यरत न्यायाधिपतिगण की 04 बैंच का गठन कर लगभग 1500 लंबित प्रकरण तथा राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर पीठ, जयपुर में 04 कार्यरत न्यायाधिपतिगण की बैंच का गठन कर लगभग 1,600 लम्बित प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु रैफर किये गये हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आमजन एवं पक्षकारों में काफी उत्साह है। पक्षकार स्वयं आगे बढ़कर अपने मामलों को लोक अदालत में लगवाने के लिए आ रहे हैं। साथ ही विद्वान अधिवक्तागण अपने स्तर पर पक्षकारों को अपने मामले राजीनामा के माध्यम से सुलझाने वाले इस सुलभ माध्यम को अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews