News
Back
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी, 18 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
जयपुर, 11 सितम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गत 17 अगस्त, 2025 को आयोजित पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 हेतु आयोजित परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजियाँ बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। बोर्ड सचिव डॉ. बी.सी.बधाल ने बताया कि परीक्षार्थी किसी प्रश्न अथवा उत्तर के संबंध में अपनी आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ आगामी 16 सितम्बर रात्रि 12 बजे से 18 सितम्बर रात्रि 12 बजे से पहले तक बोर्ड की वेबसाईट पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। परीक्षा में ऑफलाइन आवेदन कर सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी 16 सितम्बर प्रातः 10 बजे से 18 सितम्बर सांय 6 बजे तक ऑफलाइन आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तिशः उपस्थित होकर बोर्ड कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये थे। परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः परीक्षार्थियों से अपेक्षा है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही आपत्तियां दर्ज कराएं। डॉ. बधाल ने कहा कि बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आई.डी. के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में परीक्षार्थी विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews