News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जीएसटी सुधारों के लिए राजस्थान विधान सभा और राजस्थान की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

जयपुर, 10 सितम्बर। जीएसटी में किए गये नये सुधारों के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का राजस्थान विधान सभा और राजस्थान की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ‌द्वारा पेश इस आशय के प्रस्ताव को राजस्थान विधान सभा में ध्वनिमत से पारित किया गया। श्री गर्ग ने कहा कि सदन के प्रत्येक सदस्य को विदित है कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए कराधान एक केन्द्र बिन्दु है। किसी भी सरकार की क्षमताओं का वास्तविक परीक्षण शासन को इस प्रकार विकसित करने में निहित है, जो उत्पादन को बढ़ावा देता है, खपत को प्रोत्साहित करता है और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण रूप से योगदान करता है। हाल ही में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी में किए नए सुधारों से इन सभी प्रमुख उद्‌द्देश्यों को प्राप्त करने का सफल प्रयास किया गया है। राजस्थान विधानसभा इस साहसिक और रचनात्मक रूप से विचारशील कदम के लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई देती है और राज्य के 8 करोड़ लोगों की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करती है। श्री गर्ग ने कहा कि आठ साल पहले प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में देश ने 'वन नेशन, वन टैक्स' के ध्येय को पूरा करते हुए माल और सेवाओं की एकीकृत कर प्रणाली को अपनाया। वैट और कई लेवी के एक खंडित और बोझिल कर शासन को एक एकीकृत बाजार ‌द्वारा प्रतिस्थापित किया गया ​जिससे हमारी अर्थव्यवस्था में निष्पक्षता, सादगी और शक्ति आई है। केवल आठ वर्षों में, जीएसटी करदाता आधार वर्ष 2017 के 66 लाख से दोगुना से अधिक होकर आज 1.5 करोड़ से अधिक हो गया है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्षिक जीएसटी संग्रह 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। अब जीएसटी संग्रह दो लाख करोड़ रुपये प्रति माह के करीब पहुंच गया है। श्री गर्ग ने कहा कि सुधारों के अगले चरण ने इस प्रणाली को और सरल बना दिया है और ऐसा करते समय आम नागरिक को अपने दिल में रखा गया है। भोजन और दवाओं जैसी आवश्यक चीजी पर दरों को कम कर दिया गया है। छोटे व्यवसाइयों, निर्यातकों और स्टार्टअप्स के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया गया है। ये सुधार नागरिकों के जीवन पर बोझ को कम करने, व्यापारियों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता के लिए भारत के मार्ग को सुदृढ़ करने के लिए एक गहरे लक्ष्य को दर्शाते हैं। मासिक संग्रह में स्थिर वृ‌द्धि अधिक अनुपालन तथा अर्थव्यवस्था में उछाल का स्पष्ट संकेत है। यह संकल्प व्यापारियों को चाहे वह बड़ा हो या छोटा, यह सुनिश्चित करने में गर्व करने के लिए प्रेरित करता है कि कटौती और छूट सीधे उपभोक्ता तक पहुंचे । कम कीमतें उच्च मांग को बढ़ावा देंगी, उच्च मांग व्यवसायों के लिए समृद्धि को बढ़ावा देगी और समृद्धि राष्ट्र की ताकत को सुदृढ़ करेगी। श्री गर्ग ने कहा कि ये दूरगामी परिवर्तन हमारी एकता, निष्पक्षता और साझा विकास को मूर्त रूप देते हैं। अतः अब यह प्रत्येक उद्योग, व्यापारी का कर्तव्य है कि वह राहत के प्रत्येक रुपये को उपभोक्ताओं तक उपलब्ध करवाये। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews