News
Back
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा कृषकों को पहुंचाएं- शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी
जयपुर, 10 सितम्बर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं को समय से पूरा करते हुए योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को दिया जाए, जिससे प्रदेश के किसाना आर्थिक रूप से समृद्ध और खुशहाल बन सकें। श्री राजन विशाल बुधवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। शासन सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए इन्हें जल्द से जल्द शत्-प्रतिशत पूरा करें। अधिकारी फिल्ड में जाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं की जानकारी दें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को राज्य सरकार की जन– कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। शासन सचिव ने कहा कि विभागीय अधिकारी कस्टम हायरिंग सेंटरों का लगातार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि इन केंद्रों से कृषि यंत्र जरूरतमंद किसानों को समय पर दिये जा रहे हैं। साथ ही कस्टम हायरिंग सेंटरों को किसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में फार्म पौंड, डिग्गी, सिंचाई पाइप लाईन, कृषि यंत्र, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, सोलर पंप , पॉली हाउस, ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, फल-बगीचों, हरियालो राजस्थान, मिशन कर्मयोगी और ई-फाइल सहित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें समय पर पूरा करें। श्री राजन विशाल ने कहा कि रबी फसल के लिए यूरिया व डीएपी का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखा जाये। उर्वरकों का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाये एवं टैगिंग करने वाले उर्वरक विक्रेताओं व विनिर्माताओं का ध्यान रखें। उर्वरकों की कालाबाजारी और जमाखोरी पर विभागीय अधिकारी मुस्तैदी से नजर रखते हुए इसमें लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी सुश्री चिन्मयी गोपाल, वित्तीय सलाहकार कृषि श्री अचलेश्वर मीणा, निदेशक आत्मा डॉ. सुवालाल जाट, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री एस.एस. शेखावत, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) डॉ. हुशियार सिंह, अतिरिक्त निदेशक (उद्यान) श्री हिरेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) श्री गोपाल लाल, अतिरिक्त निदेशक कृषि (अनुसंधान) श्री अजय कुमार पचौरी सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews