News
Back
विधानेश्वर महादेव मंदिर में देव प्राण प्रतिष्ठा विधान सभा कर्मियों ने श्री देवनानी को दिया निमंत्रण # news #
जयपुर, 21 मई। # 04:12pm # श्री के.के.शर्मा # भी शामिल होंगे। विधानसभा अधिकारी # श्रीमती इन्द्रा शर्मा, श्री शिव कुमार शर्मा, श्री के.के.शर्मा, श्री फतहलाल जनवा # सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण ने बताया कि धौलाई स्थित विधान सभा नगर में स्थापित श्री विधानेश्वर महादेव मंदिर में देव प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। रविवार, 1 जून को प्रातः कलश यात्रा, हवन, जलाधिवास के साथ समारोह की शुरूआत होगी। 2 जून को देव अर्चन, 3 जून को हवन, 4 जून को महास्नान तथा 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्ण आहूति, महाआरती और प्रसादी होगी।