News
Back
सिरोही प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन- अतिवृष्टि से हुए नुकसान एवं बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
जयपुर, 08 सितम्बर। सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.के. विश्नोई की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में अतिवृष्टि से हुए नुकसान एवं बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के सम्बन्ध में अनुपम कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के साथ हर सुख दुख में पूर्ण तत्परता के साथ खडी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही। प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने इस दौरान अतिवृष्टि की स्थिति में मकानों, फसलों, और पशुधन के नुकसान की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत बचाव आदि कार्यों को तत्परता से करने के निर्देश दिये साथ ही जिले में जर्जर भवनों, टूटी सडकों आदि की समीक्षा करते हुए मरम्मत के सम्बन्ध में भी शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आमजन के हित के लिए पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें और अलर्ट मोड पर रहे। राज्य सरकार वर्षा प्रभावित लोगां को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस दौरान फसल नुकसान, मकान क्षति और पशु हानि आदि की विस्तृत समीक्षा की और प्रस्ताव आदि तैयार करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करने की बात भी कही साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा वृहद स्तर पर काश्तकारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री विश्नोई ने वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार समीक्षा भी की इस दौरान उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में समयबद्ध सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयास और वृक्षारोपण का कार्य प्रदेश सरकार की महती प्राथमिकता है कोई भी विभाग लापरवाही ना बरतते हुए आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के बाद जियो टैगिंग और पौधां की सार संभाल करते हुए पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जाए और सभी के द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जाए। इस दौरान सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews