News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जयपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने किया वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - पड़ासोली में लिया वर्षाजनित परिस्थितियों का जायजा - आमजन से संवाद कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जयपुर, 07 सितम्बर। जयपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पड़ासोली में वर्षाजनित परिस्थितियों का अवलोकन किया और प्रभावित ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार वर्षा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और प्रशासन को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिन परिवारों के घरों में पानी भर गया है, उनके लिए वैकल्पिक आश्रय स्थल पर भोजन, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप सेट लगाकर शीघ्र पानी निकासी की जाए और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से फॉगिंग व जीवाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि फसल नुकसान, मकान क्षति और पशुहानि का वास्तविक आकलन कर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा यथासंभव मुआवजा एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और टीम भावना के साथ कार्य कर प्रत्येक जरूरतमंद तक समय पर राहत पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्रीमती राशि डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू श्री गोपाल परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews