News
Back
जिला प्रभारी मंत्री ने किया सीकर जिले का दौरा, अधिकारियों की बैठक लेकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में निष्पक्ष गिरदावरी करने के दिए निर्देश राज्य सरकार अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध - प्रभारी मंत्री श्री संजय शर्मा
सीकर, 7 सितंबर। वन एवं पर्यावरण तथा सीकर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय शर्मा ने रविवार को जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बरसात से फसलों के हुए नुकसान का जायजा लिया। सीकर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिले की सड़कों, फसलों और पशुधन के हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी का कार्य बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद करने के निर्देश दिए ताकि फसल खराबे का सटीक आकलन हो सके और किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके। साथ ही, पीडब्ल्यूडी को बरसाती मौसम के बाद सड़कों की बिट्यूमिनाइजेशन का कार्य करने, नानी बीड सहित यूआईटी एवं नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी और वॉटर ट्रीटमेंट की डीपीआर तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के जर्जर विद्यालयों के लिए नए भवनों के प्रस्ताव तैयार करने और एनएचआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। श्री शर्मा ने बैठक में नानी बीड में जल भराव, नेछवा में स्टेट हाईवे पर जल भराव, रींगस तिराहे पर जल निकासी, कांवट महात्मा गांधी विद्यालय के नए भवन, रामपुरा व फतेहपुरा बांध की मरम्मत, हर्ष रोड पर दुर्घटना रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय, कोछोर-रानोली सड़क की मरम्मत, रोलसाहबसर पशु चिकित्सालय के पशुधन सहायक की लापरवाही पर चार्जशीट जारी करने, रींगस मील तिराहे पर बरसात के पानी के निकासी करवाने, बावडी में शहीद दीपचंद वर्मा स्मारक की चार दीवारी बनवाने, दांता से दांता बाईपास की सड़क का निर्माण करवाने, नेछवा व सेवद में भरने वाले वर्षा पानी निकासी करवाने सहित जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये विभिन्न मुद्दों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करनेे के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बरसात में जर्जर भवनों, कच्चे मकानों का विशेष ध्यान रखे तथा पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी फील्ड में जाकर समय—समय पर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता से जनहानि को बचाया जा सकता है, इसलिए पूर्णत: जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने 15 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले गांव चलो, शहर चलो अभियान 2025 तथा 2 अक्टूबर से सहकार सदस्यता अभियान में आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए ताकि अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिल सकें। बैठक में जिला श्री कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार जर्जर भवनों का सर्वे तथा भेजे गये प्रस्ताव, जिले में आपदा प्रबंधन, गिरदावरी, जलभराव पानी की प्रतिदिन नियमित मॉनिटरिंग करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिले की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्थाएं की जा रही है तथा एसडीआरएफ के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर कार्रवाई भी की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रतन कुमार ने बैठक में प्रभारी मंत्री को जिले में फसलों में खराबा का तहसीलवार विवरण तथा अतिवृष्टि से किसानों की खराब फसल की गिरदावरी, जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान, जिले में अतिवृष्टि, बाढ़ से मानव क्षति, पशु क्षति, मकान क्षति व अन्य प्रकार की क्षति तथा उसके लिए स्वीकृत मुआवजा, जिले में जीर्ण-शीर्ण,जर्जर, क्षतिग्रस्त भवनों की स्थिति, मानसून 2025 में जिले में बाढ़, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निमाण, पुनर्स्थापना, मरम्मत के संबंध में विभिन्न मदों में तैयार किये गये जिला स्तरीय, राज्यस्तरीय प्रस्ताव का विभागवार विवरण, अतिवृष्टि, बाढ़ के कारण मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में उठाये जाने वाले उपायों का विवरण सहित, जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी व सफाई के संबंध में तथा अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में धोद विधायक श्री गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक श्री सुभाष मील, सीकर विधायक श्री राजेंद्र पारीक, पूर्व सांसद सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, फतेहपुर विधायक श्री हाकम अली खान, पूर्व विधायक सीकर श्री रतन जलधारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews