News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

टोंक जिले के प्रभारी मंत्री ने की अतिवृष्टि राहत कार्यो की समीक्षा, प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

जयपुर, 7 सितम्बर। ऊर्जा मंत्री तथा टोंक जिले के प्रभारी मंत्री श्री हीरा लाल नागर ने रविवार को टोंक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के हालात और राहत कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अतिवृष्टि में प्रभावित हुए परिवारों को राहत पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य व्यापक स्तर पर किये जा रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परेशानियों को प्रभावी रुप से दूर कर रही है, अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। श्री नागर ने आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (एसडीआरएफ) से अतिवृष्टि के दौरान क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पत्तियों के रिपेयर व रेस्टोरेशन के लिए जिले को मिली 37 करोड़ रुपये की राशि से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को अन्य आवश्यक परिसम्पत्तियों के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि ये परिसम्पत्तियों लम्बे समय तक सुरक्षित रहे। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता से लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आर्थिक क्षति हुई है, उनके मुआवजा स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाई जाएं। प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि के कारण जिले के किसानों के फसल खराबे पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गिरदावरी का पारदर्शिता एवं तेजी से पूरा करें। उन्होंने वर्षा से क्षतिग्रस्त स्कूलों, अस्पतालों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एल.एल.मीना से जल बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हुुए सड़क मार्गों के बारे में जानकारी ली तथा बारिश रुकते ही इन्हें युद्ध स्तर पर दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में प्रभारी मंत्री को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिले की समग्र स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बचाव एवं राहत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एसडीआरएफ को भेजे गए विभिन्न प्रस्तावों और उन पर की जा रही कार्यवाही के बारे में बताया। बैठक में देवली-उनियारा विधायक श्री राजेन्द्र गुर्जर, निवाई-पीपलू विधायक श्री रामसहाय वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews