News
Back
जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा- अतिवृष्टि से प्रभावितों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं, सरकार हर परिस्थिति में आमजन के साथ है– श्री सिंह
जयपुर, 7 सितम्बर। राज्यमंत्री, राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी रविवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान श्री सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ फील्ड में जाकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और विभिन्न कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोटपूतली के ग्राम कँवरपूरा में तिल, ग्वार और बाजार की फसलों की स्थिति और ग्राम गोवर्धनपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण हानि, फसल खराबा, आवास संबंधित हानि, पशु क्षति की जानकारी लेकर कहा कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जर्जर भवनों, कच्चे मकानों का विशेष ध्यान रखें तथा पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी फील्ड में जाकर समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता से जनहानि को बचाया जा सकता है, इसलिए पूर्णतः जिम्मेदारी से कार्य करें। श्री सिंह ने कृषि एवं राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि खराब हुई फसलों की गिरदावरी समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण की जाए ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इस कठिन समय में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय किसानों से संवाद कर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और सहायता का फीडबैक लेकर कहा कि सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए प्रभावितों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराएं और सरकार के सुशासन विजन के अनुरूप कार्य कर आमजन के हितार्थ कार्य करें। जिला प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण दौरान भवन की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता, केंद्र पर पंजीकृत बच्चों की संख्या, शिक्षण व्यवस्था और आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि के मद्देनजर क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों सहित जर्जर भवनों की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर स्थिति का जायजा लें एवं आवश्यक स्थानों को चिन्हित कर समय पर राज्य सरकार की मंशानुरूप मरम्मत कार्य करवाए और आवश्यक होने पर शिफ्टिंग का कार्य करें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस दौरान कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल, जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, डीएसपी राजेंद्र भूरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर, उपनिदेशक कृषि रामजी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews