News
Back
सवाई माधोपुर प्रभारी सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, त्वरित राहत एवं जल निकासी हेतु स्थाई समाधान के दिए निर्देश
जयपुर, 6 सितम्बर। जिला प्रभारी सचिव, डॉ. देबाशीष पृष्टी ने शनिवार को सवाई माधोपुर के सूरवाल एवं खण्डार के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर बाढ़ से हुए नुकसान एवं हालातों की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता एवं त्वरित राहत प्रदान करेगी। निरीक्षण के दौरान सूरवाल बाँध के ओवरफ्लो से उत्पन्न जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों तथा मानसरोवर बाँध क्षेत्र स्थित बोदल-ओघड़ पुलिया की स्थिति का अवलोकन कर त्वरित जल निकासी के उचित प्रबंध के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही, राजस्व विभाग को शत-प्रतिशत गिरदावरी कर शीघ्र मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को फॉगिंग एवं एंटी-लार्वा गतिविधियाँ संचालित करने एवं प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव बुडानिया और उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को दिए। जल संसाधन विभाग को सूरवाल बाँध से अतिरिक्त जल निकासी बनास नदी में करने की तकनीकी रिपोर्ट शासन को भेजने तथा मानसारोवर बांध से अधिकतम जल निकासी अनुसार भविष्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित कर बोदल-ओघड़ पुलिया के स्थान पर नई पुलिया निर्माण करने के निर्देश एनएचएआई अधिकारी को दिए। डॉ. पृष्टी ने शहर में जलभराव की समस्या को देखते हुए लटिया नाले की तत्काल सफाई एवं गहराईकरण कार्य की गति तेज करने और कार्य को दो भागों में बाँटकर समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए। सूरवाल उप स्वास्य केन्द्र का निरीक्षण कर जांची चिकित्सा व्यवस्थाएं—इस दौरान जलभराव की स्थिति में मौसमी बीमारियों के फैलाव की संभावना एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की शिकायतों का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सूरवाल उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रशांत जैन की अनुपस्थिति पर सीएमएचओ को 17 सीसी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, स्टॉक एवं जांच रजिस्टर, प्रतिदिन की ओपीडी संख्या एवं दवाओं की उपलब्धता की जांच कर कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, एंटी-वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता की जाँच कर पीड़ित व्यक्तियों का अनुवर्ती संपर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बताए गए फंगल संक्रमण के मामलों पर डॉ. पृष्टी ने चिकित्सकों को गांव-गांव जाकर सामुदायिक सेवा देने तथा एंटी-फंगल दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि सरकार प्रभावित जनता के प्रत्येक छोटे-बड़े नुकसान की भरपाई करेगी तथा विभागीय समन्वय से राहत और पुनर्वास कार्यों को त्वरित गति दी जाएगी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews