News
Back
आमजन को राहत पहुंचाने मुस्तैद रहें अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं - राजस्व मंत्री — श्री हेमंत मीणा ने उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र में लिया हालात का जायजा —अधिकारियों को दिए मुख्यालय पर रहने के निर्देश
जयपुर, 6 सितम्बर। प्रदेश में चल रहे भारी बारिश के दौर के बीच मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। शनिवार को राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री एवं उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने अतिवृष्टि प्रभावित उदयपुर के खेरवाड़ा ब्लॉक का दौरा किया। श्री मीणा ने उदयपुर में अधिकारियों से अतिवृष्टि से हुए नुकसान, ग्रामीणों के फसलों का नुकसान तथा क्षतिग्रस्त सड़के तथा ग्रामीणों के टूटे मकान आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की हर संभव मदद की जाए तथा तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। श्री मीणा ने कहा कि अधिकारी सजग व जागरूक रहकर स्थिति का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिवृष्टि से ग्रामीणों के हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। श्री मीणा ने खेरवाड़ा कस्बे की एमबीसी पुलिया पहुंचकर वहां निरीक्षण किया तथा पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी देखा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews