News
Back
किशनगढ़ में सीसीटीवी लगाने से चोरी की वारदातों के खुलासों में वृद्धि - गृह राज्य मंत्री
जयपुर, 4 सितम्बर। गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चोरी के मामलों पर अंकुश के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस कारण गत डेढ़ वर्ष में चोरी की वारदातों के खुलासों और चोरों को पकड़ने की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से मामलों की जांच करना आसान हो गया है। गृह राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चोरी की वारदातों को खोलने के लिए आवश्यकता होने पर फॉरेन्सिक जांच भी करवाई जाती है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मार्बल एवं अन्य उद्योगों के कारण बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से भी मजदूर आकर यहां रहते हैं। ऐसे में दूसरे प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर ही चोरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाती है। इससे पहले विधायक श्री विकास चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 01 जनवरी, 2025 से 20 जुलाई, 2025 तक चोरी के कुल 29 प्रकरण दर्ज हुए। उक्त दर्ज प्रकरणों में से 02 प्रकरणों में चालान, 03 प्रकरणों में एफआर व 24 प्रकरण वर्तमान में पैडिंग है। उन्होंने इसका थानेवार विवरण सदन के पटल पर रखा। श्री बेढ़म ने किशनगढ़ शहर में चोरी की वारदात रोकने, यातायात व कानून व्यवस्था हेतु लगाए गए 84 सीसीटीवी कैमरों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि इन कैमरों के आधार पर आज तक 03 चोरी के प्रकरणों का खुलासा किया गया, जिनका थानेवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों के कोई भी प्रकरण का खुलासा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 01 जून 2025 से 20 जुलाई 2025 तक चोरी एवं अन्य अपराधों के दर्ज प्रकरणों में से एक भी प्रकरण ऐसा नही है, जिसकी सीसीटीवी कैमरों में जानकारी मिलने के पश्चात अपराधियों को नहीं पकड़ा जा सका हो।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews