News
Back
जहाजपुर में 15 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत एवं 7 आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप विकसित करने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी- महिला एवं बाल विकास मंत्री
जयपुर, 4 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की मरम्मत के लिए विगत माह में वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है एवं 7 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप विकसित करने के लिए भी वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इसके अतिरिक्त भी शेष रहे मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत सीएसआर, डीएमएफटी, एमएलए लेड, एमपी लेड, महानरेगा और अन्य वैकल्पिक माध्यमों से करने के प्रयास किये जायेगे। इससे पहले विधायक श्री गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर में 353 आंगनबाडी केन्द्र संचालित है। इनमें से 30 आंगनबाडी केन्द्रों के विभागीय भवन जर्जर है। जिनमें संचालित आंगनबाडी केन्द्रों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा 108 भवन मरम्मत योग्य है। उन्होंने इन 138 आंगनबाडी केन्द्र भवनों की मौका जांच रिपोर्ट क्षतिग्रस्तता एवं अनुमानित लागत सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि मरम्मत योग्य विभागीय भवनों की मरम्मत तथा नाकारा घोषित जर्जर विभागीय भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता व कार्य की परस्पर प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाता है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews