News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

देवगढ़ में खनिज अभियंता कार्यालय खोले जाने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 4 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राजसमंद जिले में तीन खनिज अभियंता कार्यालय पूर्व से ही संचालित हैं। खनिज अभियंता कार्यालय आमेट से देवगढ़ की दूरी लगभग 30 किलोमीटर होने के कारण देवगढ में नया खनिज अभियंता कार्यालय खोले जाने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव नहीं है। श्री सिंह प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का खान मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भीम में राजसमंद जिले की तहसील देवगढ़ व भीम तथा ब्यावर जिले की तहसील ब्यावर का आंशिक क्षेत्र आता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भीम में ग्रेनाइट और फेल्सपार के प्रचुर भंडार मौजूद हैं। यहां से राज्य को लगभग 115.25 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही खान विभाग का पुनर्गठन भी किया जाएगा। इससे पहले विधायक श्री हरिसिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भीम के देवगढ़ में खनिज अभियंता का कार्यालय खोलने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले में खनिज अभियंता राजसमंद-प्रथम, द्वितीय तथा आमेट में कुल तीन कार्यालय तथा ब्यावर जिले की ब्यावर तहसील में एक खनिज अभियंता कार्यालय वर्तमान में संचालित है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews