News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदराई एवं गुड़ा बालोतान का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन वर्तमान में विचाराधीन नहीं - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 4 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2011 की अनुमानित ग्रामीण जनसंख्या के आधार पर निर्धारित मानदण्डानुसार पंचायत समिति आहोर में 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आवश्यकता के विरूद्ध 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है। मानदण्ड से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदराई एवं गुड़ा बालोतान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाना वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम चांदराई एवं गुड़ा बालोतान पंचायत समिति आहोर जिला जालोर में वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण जनसंख्या आधारित निर्धारित मानदण्डानुसार एक लाख की ग्रामीण जनसंख्या पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश की नई जनगणना के आंकड़ों के आधार पर क्षेत्र में आवश्यक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये जा सकेंगे। इससे पहले विधायक श्री छगन सिंह राजपुरोहित के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदराई एवं गुड़ा बालोतान में चिकित्सा अधिकारी का एक-एक पद स्वीकृत है जिस पर वर्तमान में चिकित्सक पदस्थापित है। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अराजपत्रित संवर्ग के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews