News
Back
सरदारशहर में उप जिला चिकित्सालय एवं ट्रोमा सेंटर के निर्माण के लिए भूमि आवंटित एवं 35 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 4 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि सरदारशहर में उप जिला चिकित्सालय एवं ट्रोमा सेंटर के निर्माण के लिए वर्ष 2023 में भूमि आवंटित की गयी है। साथ ही बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत उप जिला चिकित्सालय सरदारशहर के भवन निर्माण के लिए वित्त विभाग द्वारा 35 करोड़ की सीमान्तर्गत प्रस्ताव एनएचएम पीआईपी 2026-27 में सम्मिलित किये जाने एवं निविदाऐं आमंत्रित किये जाने की सहमति दी गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अंतिम वर्ष में कई निर्माण कार्यों की केवल स्वीकृति जारी की किन्तु कार्य हेतु बजट स्वीकृत नहीं किया। वर्तमान सरकार द्वारा इनका परीक्षण करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इससे पहले विधायक श्री अनिल कुमार शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ट्रोमा सेंटर सरदारशहर के भवन निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति देकर निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेंटर स्वयंनिर्भर संस्थान न होकर संलग्न चिकित्सा संस्थान के साथ ही सम्मिलित होकर संचालित होता है। उप जिला चिकित्सालय सरदारशहर के नवीन भवन नही होने के कारण भवन निर्माण नही हो सका है। उपजिला चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु पीआईपी में बजट प्राप्त होते ही ट्रोमा सेन्टर एवं उप जिला चिकित्सालय का भवन एक ही परिसर में इनबिल्ट बनवाया जावेगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews