News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी दरों के सरलीकरण पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपति सहित सभी वर्गों को मिलेगा लाभ, नई गति से दौड़ेगी अर्थव्यवस्था

जयपुर, 04 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी काउंसिल द्वारा दरों का सरलीकरण कर आमजन को राहत देने के निर्णय पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस सरलीकरण से आमजन, किसान, व्यापारी को सबसे ज्यादा लाभ होगा और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। श्री शर्मा गुरुवार को विधानसभा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने वस्तु एवं सेवा कर सुधारों की दिशा में बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय किया है। अब चार दरों के स्थान पर केवल दो ही दर लागू होगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय रोटी, कपड़ा, मकान जैसे बुनियादी सुविधाओं की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे आमजन, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, उद्योगपति और व्यापारियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। साथ ही, आने वाली दीपावली भी खास होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए अंतिम पायदान के व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्णय देश और राज्यों को विकसित बनाने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जन कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews