News
Back
शिक्षक दिवस (5 सितम्बर)- राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री करेंगे शिक्षकों को सम्मानित- सांस्कृतिक संध्या में शिक्षामंत्री ने की शिरकत
जयपुर, 4 सितंबर। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025 का आयोजन शुक्रवार को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा एवं शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक सम्मान समारोह-2025 की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे शिक्षक-प्रतिभागियों ने लोकगीत, नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और शिक्षा जगत की उपलब्धियों को जीवंत किया। ’आओ नी पधारो म्हारे देश’, ’पणिहारी जिओ लो, लड़ली लूमा-झूमा रे’ आदि प्रस्तुतियों पर कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रस्तुतियों में ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी देखने को मिली। कलाकारों ने राधा कृष्ण नाटिका को अपनी प्रस्तुति से सजीव कर दिखाया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर ने प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, सम्मानित होने वाले शिक्षक, उनके परिजन एवं बड़ी संख्या में शिक्षाविद उपस्थित रहे। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीता राम जाट, संयुक्त शासन सचिव श्री मनीष गोयल, अतिरिक्त निदेशक (माशि) श्री गोपाल राम बिरडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिक्षक दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे शासन सचिव- कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल बिड़ला सभागार पहुंचे और राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मंच व्यवस्था, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा सांस्कृतिक संध्या की रिहर्सल सहित पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान आने वाले अतिथियों और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों और उनके परिवारजनों के लिए उचित व्यवस्था हो। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews