News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अजमेर शहर का होगा नियोजित विकास, सुदृढ़ होगा सड़क नेटवर्क - विधानसभा अध्यक्ष# NEWS #

जयपुर, 17 मई # 08:09 PM#। # विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी # ने कहा कि अजमेर शहर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। सड़क, पानी, बिजली, ड्रेनेज, नाले, रोजगार, शिक्षा, खेल और पर्यटन सहित विविध क्षेत्रों में योजना बना कर काम हो रहा है। डेढ़ साल में करोड़ों़ रूपये के काम स्वीकृत हुए है। अजमेर आने वाले दिनों में विकास में अग्रणी बनेगा। # श्री वासुदेव देवनानी # ने शनिवार को अजमेर में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही 40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नालों का निर्माण भी किया जाएगा। इन कार्यों में सेक्टर सड़कें, लिंक सड़कें और अन्य प्रकार की लगभग 100 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इससे क्षेत्र की आधारभूत संरचना सशक्त होगी। # श्री देवनानी # ने पेयजल व्यवस्था पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अजमेर में 270 करोड़ रुपये के कार्यों की पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। इन योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में तीन रिजर्वायर बनाए जाएंगे। बीसलपुर का पानी कोटड़ा, लोहागल और फॉयसागर रिजर्वायर होते हुए शहर में पहुंचेगा। साथ ही शहर में जलदाब की समस्या को दूर करने के लिए कई जल टंकियों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए पर्यटक स्थलों का विकास किया जाएगा। वरुण सागर पर घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही चौरसियावास तालाब का विकास कार्य भी किया जाएगा। बच्चों की विज्ञान के क्षेत्र में रुचि विकसित करने के लिए 42 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक साइंस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति को मजबूत करने के लिए हाथीभाटा क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया जाएगा। अजमेर में आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार की तलाश में शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यहीं अवसर मिल सकेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं। कोटड़ा में सैटेलाइट हॉस्पिटल सहित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण जैसे अनेक कार्यों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। मरीजों के परिजनों को मात्र एक रुपये में भोजन की सुविधा स्वाभिमान रसोई द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे। ----------