News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर नगरपालिका भीम में कार्मिकों का पदस्थापन - स्वायत्त शासन मंत्री

जयपुर, 3 सितम्बर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबरमल खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि नगरपालिका भीम में कार्मिकों के पदस्थापन की प्रक्रिया वित्त विभाग के स्तर पर विचाराधीन है। वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त होने पर नगरपालिका भीम एवं अन्य नगर पालिकाओं में कार्मिकों का पदस्थापन कर दिया जाएगा। स्वायत्त शासन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नगरपालिका भीम का गठन 10 जुलाई 2023 को किया गया था। वर्तमान में नगर पालिका कार्यालय पुराने ग्राम पंचायत कार्यालय में ही संचालित है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में नगरपालिका भीम में कोई भी पद स्वीकृत नहीं है। विभिन्न पदों के सम्बन्ध में 2 मई, 2025 को पत्रावली वित्त विभाग को प्रेषित की गई थी। वित्त विभाग द्वारा आपत्ति लगाकर यह पत्रावली विभाग को लौटा दी गई थी। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद पुनः 25 अगस्त, 2025 को वित्त विभाग को प्रेषित की गई एवं वर्तमान में यह पत्रावली वित्त विभाग के स्तर पर विचाराधीन है। वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर कार्मिकों का पदस्थापन कर दिया जाएगा। इससे पहले विधायक श्री हरिसिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि नवगठित नगर पालिका भीम के कार्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका भीम में कोई भी पद स्वीकृत नहीं है। नगरपालिका भीम में राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक एवं तकनीकी सेवा के साथ-साथ अधीनस्थ सेवा के विभिन्न संवर्गों के पद सृजन एवं स्वीकृत करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिनमें अधिशाषी अधिकारी-चतुर्थ- 01, सहायक राजस्व निरीक्षक- 01, कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल)- 01,कनिष्ठ लेखाकार- 01, ठोस कचरा प्रबन्धक-01, वरिष्ठ प्रारूपकार- 01, वरिष्ठ सहायक- 01 एवं कनिष्ठ सहायक- 02 पद सम्मिलित है। श्री खर्रा ने जानकारी दी कि वर्तमान में कार्यव्यवस्था के लिए श्री कृष्ण कुमार छाबा को अधिशाषी अधिकारी-चतुर्थ के पद पर पदस्थापित किया गया है, एवं निकटतम नगर पालिका देवगढ के कनिष्ठ अभियन्ता, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक को अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews