News
Back
विभिन्न क्षेत्रों में विकास एवं सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु वित्तीय सहमति- नगरीय विकास एवं अभियांत्रिकी संवर्ग में नवीन पद सृजित
जयपुर, 3 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में सुविधाओं एवं सेवाओं का निरंतर रूप से विस्तार कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशन में सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को ‘राजधारा 2.0‘ स्थापित करने के लिए 35 करोड रुपये एवं आईएचआरएमएस, आईएफएमएस के आईटी प्लेटफार्म एवं आईटी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए 85 करोड़ रुपये की वित्तीय सहमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही राज्य में विकास कार्यों को बढ़ावा देने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को 80 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नॉन- पेचेबल/ मिसिंग लिंक सड़कों हेतु 1 हजार 405 कार्यों के लिए 885.09 करोड़ रुपये एवं 112 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नॉन -पेचेबल/ मिसिंग लिंक सड़कों हेतु 2 हजार 214 कार्य के लिए 1360.46 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना के टेंडर प्रीमियम के विभिन्न प्रकरणों के कार्योंदेश हेतु 1405.95 करोड़ रुपये की वित्तीय सहमति दी गई है साथ ही, भरतपुर जिले में बाणगंगा, गंभीरी एवं रूपारेल नदियों से निकलने वाले फीडर सिस्टम, हेड रेगुलेटर एवं अन्य जल संरचनाओं के जीर्णाेद्धार एवं नवीनीकरण के कार्य के लिए 1145.09 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की सहमति प्रदान की गई है। नगरीय विकास विभाग का कैडर रिव्यू करते हुए अभियांत्रिकी संवर्ग में 228 नवीन पद एवं जयपुर विकास प्राधिकरण में विभिन्न संवर्गों के 440 नवीन पदों को सृजन करने की स्वीकृति दी गई है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews