News
Back
फलौदी की बाप नगरपालिका में कराया जायेगा नए उच्च जलाशयों का निर्माण - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर, 3 सितम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांवों में जल जीवन मिशन और शहरों के लिए अमृत 2.0 योजना प्रारंभ की है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया की फलौदी की बाप नगरपालिका में भी पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए सर्वे करवाकर आवश्यकतानुसार नए उच्च जलाशयों का निर्माण कराया जायेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र फलौदी में 95 नलकूप सूख गए थे जिनमें 63 नलकूपों को सही कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है। शेष 32 नलकूपों के भू-जल स्थिति की जाँच करवाकर उन्हें भी ठीक करवाया जायेगा। इससे पहले विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि फलौदी जिले में एक जनवरी 2019 से एक अगस्त, 2025 की समयावधि में नलकूपों के संचालन एवं संधारण हेतु कुल 63 निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जिनका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। श्री चौधरी ने बताया कि विभागीय नियमानुसार दोष दायित्व अवधि वाले नलकूपों के संधारण कार्य की जिम्मेदारी नलकूप निर्माण करने वाले संवेदक की होती है। फलौदी जिले में दोष दायित्व अवधि वाले नलकूपों के संधारण कार्य का भुगतान उक्त 63 निविदाओं में किये जाने के संबंध में विभाग द्वारा जांच उपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews