News
Back
विधानसभा अध्यक्ष ने दीपावली से पूर्व अजमेर शहर की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कें सुधारने के दिए निर्देश
जयपुर, 3 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि बारिश के कारण शहर मे क्षतिग्रस्त हुई समस्त सड़कों को दीपावली से पूर्व मरम्मत एवं नवीनीकरण करवाएं। दीपावली सबसे बड़ा त्यौहार है, इसमें शहर के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसी तरह बजट घोषणाओं व शहर के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं में भी तेज गति से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं नगर निगम व एडीए के अधिकारियों के साथ शहर के हित से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। श्री देवनानी ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि बारिश के कारण अजमेर शहर में क्षतिग्रस्त हुई समस्त सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण दीपावली से पूर्व कर लिया जाए। दीपावली बड़ा त्यौहार है, ऎसे में शहर के लोगों को समय रहते राहत प्रदान की जाए। इसके लिए नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जाए। श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं पर तेजी से अमल किया जाए ताकि समय से काम पूरा हो सके। श्री देवनानी ने वरूण सागर झील, चौरसियावास तालाब सौन्दर्यीकरण व जीर्णाेद्धार के लिए डीपीआर, निविदा व अन्य कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के एन्ट्री प्लाजा निर्माण के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण अपनी कार्रवाई तेज करे। इसी तरह अजमेर में बनने वाले कन्वेंशन सेन्टर के लिए भूमि का चयन और अन्य औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए। श्री देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि बजट घोषणा के क्रियान्वयन में सार्वजनिक पुस्तकालय के विकास की कार्यवाही की जाए। इस कार्य के लिए 6.4 करोड़ रूपए खर्च होने हैं। लाइब्रेरी का विस्तृत प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने शहर की ड्रेनेज समस्या के निराकरण के लिए तैयार की गई डीपीआर की प्रगति की समीक्षा की। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews