News
Back
विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर जिले के नौसर घाटी व आसपास पहाड़ों से अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग को दिए निर्देश -तारागढ़ क्षेत्र में वन भूमि से स्टे हटवाने के लिए प्रयास तेज करे विभाग -लैपर्ड सफारी के विकास कार्यों में भी आएगी गति
जयपुर, 02 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि बजट घोषणा के अनुरूप काजीपुरा भैरव घाटी में लैपर्ड सफारी के लिए डीएफएमटी के तहत स्वीकृत राशि का कार्य जल्द पुरा करें, ताकि आमजन के लिए यह लैपर्ड सफारी शुरू की जा सके। इसके साथ ही देवनानी ने नौसर घाटी में स्थित वन विभाग की चौकी में स्टाफ नहीं होने की मिल रही शिकायतों को भी गंभीरता से लिया और वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल स्टाफ की नियुक्ति कर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले के सर्किट हाउस में वन विभाग से सम्बन्धित कामकाज पर चर्चा की। श्री देवनानी ने तारागढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही का फॉलोअप भी लिया और शेष अतिक्रमणों पर कोर्ट स्टे खारिज करवाकर उन्हें भी अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तारागढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों अतिक्रमण मुक्त हुई भूमि पर दुबारा अतिक्रमण ना हो इस दिशा में भी अधिकारियों को उचित कार्यवाही और निगरानी के निर्देश दिए है। साथ ही नौसर घाटी व आस-पास के क्षेत्रों में वन विभाग की भूमि पर बड़े स्तर पर हो रहे अतिक्रमणों पर भी ठोस कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इससे वन भूमि, वन्य जीवों के लिए भी खतरा हो गया है इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर हटाया जाए। श्री देवनानी ने वन विभाग के अधिकारियों को बजट घोषणा के अनुरूप नौसर में लव-कुश वाटिका के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कर प्रवेश खोलने के लिए निर्देशित किया, जिससे आमजन नैसर्गिक वातावरण में हरियाली और खूबसूरती का आनन्द उठा सके।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews