News
Back
वन मंत्री श्री संजय शर्मा ने किया बालोतरा जिले के कल्याणपुर डोली अराबा क्षेत्र का दौरा
जयपुर, 30 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने शनिवार को बालोतरा जिले के कल्याणपुर डोली अराबा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदूषित जल से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। श्री शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने जोधपुर और पाली से आ रहे प्रदूषित पानी को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। वन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बिना ट्रीट किए पानी को नदी-नालों में छोड़ने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी इकाइयों की पहचान कर उन पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक नई योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले पानी को ट्रीट करके उसका उपयोग पौधों की सिंचाई के लिए किया जाएगा। इससे न केवल पानी की बर्बादी रुकेगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदूषित पानी की समस्या को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने प्रभावित इलाको की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही, आग्रह किया कि राज्य सरकार इसे रोकने एवं आमजन को राहत देने के कार्य को प्राथमिकता से करे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews