News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्यपाल ने “है नमन उनको“ कार्यक्रम में वीरांगनाओं को सम्मानित किया माताएं पालने में ही अपने बच्चों को वीरता का पाठ पढ़ा देती हैं- राज्यपाल

जयपुर, 30 अगस्त। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान वीर वीरांगनाओं की भूमि है। यहां की माताएं पालने में ही अपने बच्चों को वीरता का पाठ पढ़ा देती हैं। इसीलिए कहा गया है, “पूत सिखावे पालणै, मरण बड़ाई जाण।“ राज्यपाल श्री बागडे शनिवार को एक होटल में “है नमन उनको“ कार्यक्रम के अंतर्गत वीरांगना सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम मे पुरुषों के साथ महिलाओं ने साहस और वीरता की अद्भुत गाथाएं लिखी हैं। राष्ट्र उन तमाम माताओं के प्रति भी कृतज्ञ हैं जो अपने पुत्रों और पुत्रियों को सेना में भेजने में गौरव का अनुभव करती हैं। उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं का सम्मान हमारे देश की गौरवमयी परम्परा का पवित्र अनुष्ठान है।उन्होंने कालीबाई,रानी पद्मिनी, कर्मावती, राणी भटियाणी, जीजाबाई, हाड़ी राणी ,पन्ना ,दुर्गावती, झाँसी की रानी आदि वीरांगनाओं का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews